सतीश कौशिक ने भारतीय सिनेमा में निर्देशक, निर्माता, लेखक और अभिनेता के तौर पर काम किया है। लेकिन अभिनेता सतीश कौशिक को उनके कॉमेडी किरदार की वजह से अधिक जाना जाता है। सतीश ने बॉलीवुड में बतौर कॉमेडियन काफी काम किया है। अपनी कॉमेडी के दम पर सबको हंसाने वाला बॉलीवुड का ये सितारा आज हमेशा के लिए डूब गया है। सतीश कौशिक ने बॉलीवुड स्टार गोविंदा के साथ कई यादगार फिल्में की है। ऑनस्क्रीन सतीश और गोविंदा की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आती है। बतौर कॉमेडियन सतीश कौशिक ने कई आवार्ड भी अपने नाम किए हैं।
स्वर्ग
1990 में बनी गोविंदा और राजेश खन्ना की फिल्म में सतीश कौशिक ने अहम् भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में वह गोविंदा के दोस्त के रुप में नज़र आए थे और एक सच्चे दोस्त के तरह हर मुश्किल में उनका साथ दिया। स्वर्ग मूवी में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था इस फिल्म में उस समय की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला ने भी काम किया था।
साजन चले ससुराल
1996 में दर्शकों को गोविंदा की फिल्म साजन चले ससुराल बहुत पसंद आई थी। इस फिल्म में तब्बू और करिश्मा के साथ सतीश कौशिक भी थे। जिन्होंने इस फिल्म में बेहतरीन कॉमेडी की थी। इस फिल्म में गोविंदा ने डबल रोल किया था।
परदेसी बाबू
गोविंदा की परदेसी बाबू फिल्म में भी सतीश कौशिक ने अपनी कॉमेडी के दम पर फैंस को बांध कर रखा इस फिल्म में सतीश ने सरदार का किरदार निभाया जो फैंस को काफी पसंद आया था। इसमें गोविंदा और सतीश कौशिक के अलावा रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी ने भी काम किया है।
बड़े मियां छोटे मियां
बड़े मियां छोटे मियां 1998 में रिलीज़ हुई थी। गोविंदा और अमिताब बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों ने इस फिल्म में काम किया था और सतीश कौशिक भी इस फिल्म में नज़र आए थे।
राजाजी
गौविंदा और सतीश कौशिक की जोड़ी को राजाजी फिल्म में भी लोगों ने बेहद पसंद किया। इस फिल्म रवीना टंडन के अलावा शक्ति कपूर भी थे। ये मूवी 1999 में रिलीज़ हुई थी।
हद कर दी आपने
सन् 2000 में बनी फिल्म हद कर दी आपने में रानी मुखर्जी और गोविंदा के साथ सतीश कौशिक का किरदार भी बेहद दमदार था इस फिल्म में सतीश प्रेमी और प्रेमिका को मिलाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं। इस मूवी के कई सीन आज तक लोगों को याद हैं।
क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता
2001 में आई फिल्म क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता में सतीश कौशिक ने जबरदस्त काम किया है। इस फिल्म में उन्होंने गोविंदा के दोस्त और वकील का किरदार निभाया है। इस फिल्म में सतीश कौशिक के किरदार को काफी सराहना मिली थी। इसमें मूवी में सुष्मिता सेन ने भी काफी अच्छा काम किया था।
ये कुछ ऐसी मशहूर फिल्में है जिसमें सतीश कौशिक और गोविंदा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। गोविंदा के अलावा सतीश कौशिक को अनील कपूर के साथ भी फैंस काफी पसंद करते थे। सतीश ने अनील कपूर के साथ भी कई कॉमेडी फिल्में बनाई है। मिस्टर इंडिया फिल्म में अनिल और सतीश कौशिक को काफी पसंद किया गया है। इन दिग्गज अभिनेताओं के अलावा भी सतीश ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं के साथ काम किया है। जो फैंस को आज तक याद है।