Valentine's Week पर Delhi की ये जगह बना सकती है आपके दिन को बेहद खास

Publish Date: 07 Feb, 2023
Valentine's Week पर Delhi की ये जगह बना सकती है आपके दिन को बेहद खास

Valentine's Day 2023: प्यार के सबसे बड़े हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है और आज इस वीक का पहला दिन यानी रोज डे मनाया जा रहा है। फरवरी का महीना वैसे तो पूरे साल का सबसे कम दिन वाला महीना होता है, लेकिन प्रेमी जोड़े के लिए यह महीना सारे महीनों के मुकाबले सबसे ज्यादा खास होता है।

इस महीने में मनाए जाने वाला  वैलेंटाइन डे दो प्रेमी जोड़े को एक-दूसरे से  मिलाने वाला होता है। यही वजह है कि इस वीक में प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को फूल, चॉकलेट, टैड़ी या कार्ड देकर अपने प्यार का इज़हार करते हैं।  

अपने प्यार का करें इजहार 

वहीं, 7 से 14 फरवरी तक मनाए जाने वाले इस पर्व पर सजावटी दुकानों, क्लब से लेकर रेस्तरां को दिल शेप के गुब्बारों भी सजाया जाता है। दूसरे शब्दों में कहें, तो अपने प्यार का इज़हार करने का यह सबसे अच्छा मौका होता है। वहीं, इस खास दिन के मौके पर कपल इस दिन को और खास बनाने के लिए एक-दूसरे को गिफ्ट देने के अलावा कई बाहर घूमने का भी प्लान बनाते है।

दिल्ली की इन जगह पर जा सकते है घूमने 

ऐसे में आज हम आपको दिल्ली में मौजूद कुछ ऐसी जगह के बारे में बताने वाले है, जहां आप अपने प्रेमी जोड़े के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेन्ड कर सकते है और दिल की बातें भी बोल सकते है।

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस | Garden of Five Senses

दिल्ली में वैसे तो कई सारे गार्डन हैं, लेकिन दिल्ली के साकेत स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस की बात कुछ अलग ही है। जिसकी वजह यह है कि यहां ग्रीनरी के साथ रेस्टोरेंट भी मौजूद है। इसके साथ ही प्रकृति और शांत वातावरण भी लुत्फ उठा सकते हैं। ऐसे में यह जगह आपके और आपके पार्टनर के लिए बेस्ट प्लेस साबित हो सकता है। 

अमृत उद्यान|Amrit Udyan

राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान (पुराना नाम- मुगल गार्डन) भी कपल्स के लिए सबसे खास जगहों में एक हो सकता है। अमृत उद्यान में मौजूद कई तरह के रंग-बिरंगे फूल और प्रकृति का बेहद ही शानदार नजारा इस प्यार के मौसम को और भी बढ़ा देता है।  

कनॉट प्‍लेस

कनॉट प्‍लेस में मौजूद सेट्रल पार्क कपल्स के लिए बेहद ही खास और प्यार के एहसास का स्थान होता है। इसे दिल्ली की जान भी बोला जाता है। अगर आप इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे है, तो यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यहां खाने के एक से एक अच्‍छे ऑप्‍शंस भी मौजूद है, जो इस जगह को और भी ज्यादा खास बना देते है। 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept