Jagran Dialogues हमारी नई सीरीज है जिसमें हम बात कर रहे देश के राजनेताओं से और उन लोगों से जो देश के विकास और जनसरोकार की पॉलिसी से वास्ता रखते हैं। इसी कड़ी में हमने Shaina NC से बात की जो BJP की प्रवक्ता हैं। उन्होंने कहा, हिंदुत्व का मतलब है सभी को न्याय और किसी का तुष्टिकरण नहीं। साथ ही कहाए, 'बहुत हुआ मुफ्त, सब्सिडी और छूट, समय है खुद को आत्मनिर्भर बनाने का है।