Mahua Moitra Abusive Language: महुआ मोइत्रा ने संसद में बोले अपशब्द पर दी सफाई

Anjum QureshiPublish Date: 10 Feb, 2023

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में असंसदीय भाषा का प्रयोग किया जिसके बाद बीजेपी सांसदों ने  संसद में हंगामा किया | इसके बाद से ही सांसद विवादों में घिर गयी है | माफ़ी मांगने को लेकर उन्होंने साफ़ इंकार कर दिया है | उन्होंने ये भी कहा कि “जो मैंने कहा वो गाली नहीं है |”

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सफाई 

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अपनी सफाई देते हुए कहा "इसमें गाली क्या है? हराम शब्द का अर्थ कुछ पापपूर्ण या जो वर्जित है | अरबी शब्दों की मेरी समझ में, मैंने जो कहा उसका शाब्दिक अनुवाद पापी है. अब अगर कोई इसे कुछ और मानता है, तो यह मेरी समस्या नहीं है |" उन्होंने आगे कहा कि “पहले जब मैं बोल रही थी तो इस व्यक्ति (बीजेपी सांसद) ने मुझे लगातार टोका | जब मेरा भाषण खत्म हो गया और राम नायडू बोल रहे थे, तब भी वे चुप नहीं हुए | इसलिए मैंने उन्हें उस संबोधन से पुकारा, क्योंकि वह जो कर रहे थे, वह वर्जित था | 

मैं हिंदी भाषी नहीं हूं- सांसद महुआ मोइत्रा

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा “उस शब्द का मतलब पापी होता है | मैं हिंदी भाषी नहीं हूं | अगर कोई हिंदी में इस शब्द का अर्थ कुछ और समझता है, तो ये मेरी समस्या नहीं है |

Related videos

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept