Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद जबरदस्त मोड़ गया है। अंतर विरोध झेल रही शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सहपरिवार सीएम हाऊस छोड़ दिया है, तो सीएम के बेटे आदित्य ठाकरे तो इसके पहले ही अपने ट्विटर बायो से मंत्री शब्द हटा चुके हैं। जिसके बाद आने वाले कुछ घंटों में शिवसेना के अस्तित्व पर गहरा संकट गहराता हुआ दिख रहा है। वहीं, खबर है कि उद्धव जल्द ही महाराष्ट्र की गद्दी भी छोड़ सकते हैं।
इन सबके बीच बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। इस ट्रेंड का कारण यह है कि एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें कंगना साफ-साफ उद्धव ठाकरे को ललकारते हुए कह रही हैं कि- 'तुम्हारा भी घमंड टूट जाएगा'।
आपको बता दें कि यह वीडियो कोई फेक नही है, बल्कि सच है। दरअसल, साल 2020 में बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस को ध्वस्त कर दिया था। जिस बात से खफा होकर कंगना रनौत ने तब उद्धव ठाकरे को चुनौती दी थी। कंगना ने दो साल पहले 2020 में भविष्यवाणी की थी कि उद्धव ठाकरे का अहंकार टूट जाएगा। कंगना ने कहा था- 'उद्धव ठाकरे, तुम्हें क्या लगता है कि तुमने मुझसे बदला लिया है? आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा।'