Current Affairs 16th June 2020: जो छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है। हमारा ये करंट अफेयर्स QnA वीडियो उनके बहुत काम आ सकता है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे छात्र इस वीडियो के ज़रिये Current Affairs से अपडेट रह सकते है। आज के इस वीडियो में Syed Sauban हमें बताएंगें की रोज के करंट अफेयर से किस तरह के सवाल बनाए जा सकते हैं। साथ ही Syed हमें उसका सही जवाब और उससे जुड़ी key facts के बारे में भी बताएंगे। इस वीडियो में सवाल दिए गए हैं। इन सभी का जवाब विस्तारपूर्वक दिया गया है। तो चलिए शुरु करते हैं आज के सवालों से। हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोरोना के कारण शनिवार,रविवार एवं सार्वजनिक छुट्टी वाले दिन लोगों के घर से निकलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है ? दूसरा सवाल है, विश्व बाल श्रम निषेध दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ? हमारा तीसरा सवाल है, .किस राज्य सरकार ने अगले छह महीनों में दस लाख रोजगार उपलब्ध कराने की कार्य योजना तैयार की है ? हमारा अगला सवाल है, महिंद्रा फाइनेंस के साथ निम्न में से किसने वाहन ऋण उपलब्ध कराने का समझौता किया है ? हमारा अगला सवाल है, विश्व प्रत्यायन दिवस (World Accreditation Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ? इस वीडियो में इन सभी प्रश्नों के उत्तर विस्तारपूर्वक है। और जानने के लिए देखें ये पूरा वीडियो। वैसे आपको हम इस वीडियो के अंत में एक question भी देगें जिसका जवाब आपको कमेंट करके कमेंट सेक्शन में बताना होगा। इस वीडियो का जो आखिरी सवाल होगा उसका सही जवाब हम आपको कल की वीडियो में बताएंगे।