Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक भारत के लिए अब तक सबसे सफल ओलंपिक रहा है। भारत ने इस बार 7 मेडल अपने नाम किए हैं। ओलिंपिक में भारत के नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीरज के अलावा जिस खिलाड़ी पर भारतीयों की नजरें रही वो थे पाकिस्तान के अरशद नदीम, लेकिन हाल ही में नीरज ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ओलिंपिक फाइनल में वो अपना भाला खोज रहे थे और दिलचस्प बात ये है कि उनका भाला पाकिस्तान के थ्रोअर अरशद नदीम के पास था। इसके बाद उन्होंने अपना भाला लिया और अपने पहले प्रयास के लिए आगे बढ़ गए।
मेरी आप सभी से विनती है की मेरे comments को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाए। Sports हम सबको एकजूट होकर साथ रहना सिखाता हैं और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है 🙏🏽 pic.twitter.com/RLv96FZTd2
फिर क्या था जैसे ही ये बात सामने आई कि पाकिस्तान के थ्रोअर अरशद नदीम ने नीरज का भाला ले रखा था। सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तान के अरशद नदीम को लेकर काफी गलत प्रतिक्रिया देने लगे। उन्हें सोशल मीडिया पर Troll किया जाने लगा, जिसके कारण गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने वीडियो के जरिए लोगों से ऐसा नहीं करने की अपील की है। नीरज ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि, “सोशल मीडिया पर चल रहा है कि मैंने एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम से अपनी जैवलिन ली। इसका बहुत बड़ा मुद्दा बना दिया गया है। यह बहुत साधारण सी बात है। हम सब थ्रोअर अपना पर्सनल जैवलिन वहां रखते हैं लेकिन सभी उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यही नियम है।”
नीरज ने ये साफ किया है कि अरशद नदीम अपने थ्रो के लिए के लिए तैयारी कर रहे थे, इसमें कुछ गलत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि, “यह कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। मुझे दुख है कि मेरा सहारा लेकर इसे बेकार में इतना बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है।”
हाल में ही नीरज ने ओलिंपिक का एक किस्सा सुनाया है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए नीरज चोपड़ा ने कहा कि, “मैं फाइनल की शुरुआत से पहले अपना जैवलिन तलाश कर रहा था। मुझे वह मिल नहीं रहा था। अचानक, मैंने देखा कि अरशद नदीम मेरे जैवलिन के साथ घूम रहा है। मैंने उससे कहा, भाई यह मेरा जैविलन है, यह मुझे दे दो। मुझे इससे थ्रो करना है।तब उसने मुझे वह वापस किया। तभी आपने देखा होगा कि मैंने अपना पहला थ्रो काफी जल्दबाजी में फेंका।”
नीरजने आगे कहा कि, “अर्शद नदीम ने क्वालीफाइंग दौर के साथ-साथ फाइनल में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि यह पाकिस्तान के लिए अच्छा है, उनके पास भाले में अधिक रुचि दिखाने और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है।” बता दें कि युवा भारतीय एथलीट टोक्यो ओलंपिक से लौटने के बाद से लगातार कार्यक्रमों और कार्यक्रमों में भाग ले रहा है। इस दौरान नीरज चोपड़ा भी बीमार पड़ गए थे।
Gold Medalist नीरज चोपड़ा को चढ़ा फोटोग्राफी का बुखार, समुद्र किनारे मस्ती करते ...
नये टारगेट की तरफ बढ़े नीरज चोपड़ा, कहा- अब अतीत को भुलाकर भविष्य ...
Afghanistan Crisis: अमेरिकी सैनिकों के अफगानिस्तान से जाने के बाद तालिबान को क्या मिला, काबुल ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more