अमेरिका के अरकंसास और इलिनोइस में 31 मार्च को आए खतरनाक तूफान से 32 लोगों की मौत हो गई है। इससे कई मकान गिर गए हैं। इस तूफान ने अमेरिका में भारी तबाही मच गई है। इस तूफान में अमेरिका के लगभग 11 राज्य प्रभावित हुए हैं। इलिनोइस में एक संगीत कार्यक्रम चल रहा था उसी समय छत गिर गई। थियेटर की छत गिरने से 28 लोग घायल हो गए और 1 की मौत हो गई।
अमेरिका में आए तूफान से 11 राज्य को बुरी तरह प्रभावित किया है इस भयानक तूफान में 32 लोगों की मौत चली गई है। इस तूफान से आई तबाही हो लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अमेरिका के कई क्षेत्रों को प्रमुख आपदा क्षेत्र घोषित कर दिया है। इसके अलावा अरकंसास में राज्यपाल सारा हुकाबी सैंडर्स ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी थी और नेशनल गार्ड को सक्रिय कर दिया था। यहां भी लगभग 5 लोगों की मौत हो गई है।