तुर्किए और सीरिया सुबह एक के बाद एक आए कई भूकंप के झटकों ने हज़ारों लोगों कि जान ले ली | रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गयी है | इसके बाद इसकी तीव्रता 7.6 और 6.0 रही | तुर्किए और सीरिया में 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और हजारों की संख्या में लोग घायल भी हैं |
भूकंप का केंद्र Gaziantep था, ये सीरिया सीमा से 90 किलोमीटर दूर है आपको बता दें कि इस क्षेत्र में सीरिया के कई शरणार्थियों के घर हैं | तुर्किए के भूकंप में 2800 से ज्यादा इमारतें ढह गईं है इसमें तुर्की में कई ऐतिहासिक इमारतें भी ढह गई | भूकंप के झटके तुर्किए और सीरिया के अलावा लेबनान, ग्रीस, इजरायल और सिपरस आईलैंड और इराक महसूस किए गए हैं| भूकंप की जो तस्वीरे सामने आ रही है वो दिल दहलाने वाली है। बड़ी बड़ी इमारतें देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।