TVS Jupiter 125cc Review : Honda Activa को टक्कर देने आ गया है Tvs Jupiter का नया अवतार, कीमत महज 73,400 रुपये

Sumit KumarPublish Date: 11 Oct, 2021

 

TVS Jupiter 125cc Price in India देश की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने आज अपने लोकप्रिय स्कूटर के 125cc वर्जन को लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 73,400 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्लीसे शुरू होती है। बता देंकंपनी पहले से ही इस स्कूटर का 110cc वर्जन बेचती हैऔर Jupiter 125 उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करेगा। कंपनी के अनुसारयह नया मॉडल कई ऐसे फीचर्स से लैस हैजो सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं।

फीचर्स की लंबी सूची के साथ नया इंजन

Tvs Jupiter 125cc के खास फीचर्स की सूची में नई एंट्री इंटेली-गो टेक्नोलॉजीअलॉय व्हील्सडिस्क ब्रेक्सबिग-इन-सेगमेंट बूटयूएसबी सॉकेट और एक्सटर्नल फ्यूल-फिलर लिड जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है। बतौर इंजन स्कूटर में नया 124.8cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता हैजो 8.3 पीएस की पावर और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। बता देंयह इंजन सीवीटी (CVT) गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इंजन को काफी लीनियर पावर और टॉर्क आउटपुट देने के लिए ट्यून किया गया है।

तीन कलर विकल्प में होगा उपलब्ध

TVS का दावा है कि उसने जुपिटर 125 के लिए एक पूरी तरह से नया चेसिस और फ्रेम भी तैयार किया हैस्कूटर को तीन कलर ऑप्शनऑरेंजग्रे और ब्लू में उपलब्ध कराया गया है। वहीं स्कूटर की डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी और यह भारत में होंडा एक्टिवा 125 और सुजुकी एक्सेस 125 जैसे अन्य 125cc सेगमेंट के स्कूटर्स को टक्कर देगा।

 

Related videos

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept