World Champions बनकर भारत लौटी Team India, Delhi Airport पर हुआ जोरदार स्वागत । Sweta Sehrawat

Publish Date: 03 Feb, 2023 |
 

U19 India Women Team: अंडर-19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में England को फाइनल में हराते हुए अपने नाम वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दर्ज की। शेफाली वर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की बेटियों ने न सिर्फ भारत का नाम रोशन किया, बल्कि दुनिया को यह भी बता दिया कि भारत की महिला टीम पुरुष टीम से कम नहीं है। 

Sweta Sehrawat ने किया जमकर डांस 

वहीं, इस शानदार जीत के बाद Indian Cricket Team अपने स्वदेश भारत लौटी, तो दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। वहीं, इस मौके पर टीम की उपकप्तान Sweta Sehrawat का उनके परिवार के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। स्वेता के स्वागत में सड़क पर रोड शो निकाला गए और इस रोड शो के दौरान ढोल की थाप पर जमकर डांस भी हुआ। इस डांस के बीच श्वेता भी खुद को रोक नहीं पाईं और परिवार वालों के वे भी साथ जमकर नाचती हई नजर आई।

Sweta Sehrawat ने किया शानदार प्रदर्शन

इस टूर्नामेंट में भारत की इस जीत में सबसे ज्यादा योगदान टीम की ओपनर बल्लेबाज स्वेता सहरावत ने दिया। दरअसल, श्वेता सहरावत ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए। स्वेता ने 7 मैचों में 99 की औसत से कुल 297 रन जड़े। 
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept