Udaipur Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या (Udaipur Kanhaiyalal Murder Case) के आरोपियों से हुई पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए है। जानकारी अनुसार इसका संबंध पाकिस्तान से भी मिला है।
दरअसल, अपने साथी गौस मोहम्मद के साथ इस वारदात को अंजाम देने वाला रियाज अंसारी आतंकी संगठन आईएस के संपर्क में था। इसके साथ ही रियाज आतंकी संगठन अलसूफा का सक्रिय आतंकी है। रियाज अलसूफा में मुजीब के अंडर काम करता है। टोंक का रहने वाला मुजीब अभी जेल में है। बीते 30 मार्च को रतलाम से विस्फोटक लेकर जयपुर ले जाते वक्त मुजीब चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में पकड़ा गया था।
दूसरी ओर, रियाज अंसारी के साथ पकड़ा गया गौस मोहम्मद 2014 में पाकिस्तान गया था। वहां उसने आतंकी संगठन दावत-ए-इस्लाम से 45 दिन की ट्रेनिंग ली थी। गौस मोहम्मद के साथ 30 और लोग भी भारत से गए थे। उन्होंने भी वहां 45 दिन की ट्रेनिंग ली थी। दावत-ए-इस्लाम का ताल्लुक तहरीके लब्बेक से है। गौस मोहम्मद लगातार पाकिस्तान में तहरीके लब्बेक से संपर्क में था।
'कन्हैया के हत्यारे की बीजेपी नेताओं ने की थी सिफारिश', CM Ashok Gehlot ने BJP ...
Kali Maa Poster Controversy से चर्चा में आई Leena Manimekalai की फिल्मों पर ...
Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल के हत्यारों ने किए चौंकाने वाले खुलासे, विफल होने पर करते ...
Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल की हत्या मामले में लापरवाही बरतने पर 4 पुलिस अधिकारियों पर ...