UGC Dual Degree: 12वीं के नतीजे आने के बाद जल्द ही कालेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लेकिन इससे पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने बड़ा एलान किया है। यूजीसी के चेयरमैन ने कहा है कि अब छात्र एक साथ दो डिग्री कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। दोनों डिग्रियां या तो एक ही यूनिवर्सिटी से ली जा सकेंगी या फिर अलग-अलग यूनिवर्सिटी से ली जा सकेंगी।
वर्चुअल बैठक में बोलते हुए यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने यह घोषणा की, कि छात्र अब एक साथ दो डिग्री कोर्सों की पढ़ाई कर सकेंगे। यह कोर्स या तो सुबह और शाम की पाली में हो सकते हैं या फिर एक फिजिकल मोड में तो दूसरा आनलाइन मोड में हो सकता है। दोनों कोर्स की पढ़ाई आनलाइन मोड भी हो सकती है।
यह भी पढ़िये: Nalanda में कार्यक्रम के दौरान हुए Blast में बाल बाल बचे सीएम Nitish Kumar, देखें वीडियो
यूजीसी के चेयरमैन ने यह भी बताया बताया कि ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि फिजिकल मोड में ही दो कोर्सों में दाखिला लेने से छात्रों के सामने उपस्थिति का संकट ना पैदा हो। हालांकि इस तरह का कोर्स कराना या नहीं कराना विश्वविद्यालयों की मर्जी पर होगा। अगले एक-दो दिनों में इसे लेकर गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।
इसके साथ ही विस्तृत दिशानिर्देश जल्द ही यूजीसी की तरफ से जारी किये जायेंगे। यूजीसी के चेयरमैन ने आगे कहा कि ये छात्रों को नया ज्ञान हासिल करने के लिए सशक्त बनाएगा। इस पहल से छात्रों का समय बचेगा। यह पहल सभी कोर्सों के स्तर पर लागू होगी। यानी स्नातक, परास्नातक और सर्टिफिकेट जैसे कोर्स भी इनमें शामिल होंगे। बता दें कि यूजीसी ने हाल ही में एनईपी की सिफारिश के पालन में केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने का एलान किया है।