MP Power Crisis: देश के तमाम राज्यों में बिजली संकट लगातार गहराता जा रहा है। वहीं, इसी बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक ऐसा मामला सामना आया है, जिसे जानकर आप दंग तो रह ही जायेंगे, बल्कि हंसने पर मजबूर भो हो जायेंगे। दरअसल, उज्जैन स्थित यहां के असलाना गांव में दो बहनों की एकसाथ एक ही मंडप में शादी हो रही थी, इसी बीच बिजली चली गयी, जिस कारण वहां अंधेरा हो गया, तो दोनों दुल्हन ही बदल गई।
जिस वजह से अंधेरे में हुई शादी की रस्म के समय सब उल्टा-पुल्टा हो गया। दरअसल, जिस दुल्हन की शादी बड़े भाई से होनी थी, उस दुल्हन ने छोटे भाई के सात फेरे ले लिए, जबकि छोटे भाई ने बड़े भाई के लिए पसंद की गई युवती से विवाह कर लिया था। वहीं, जैसे ही इस बात का खुलासा हुआ, तो मंदिर के पंडित ने फिर से इस भूल को सुधारते हुए दुल्हन-दुल्हे के सही जोड़े को साथ में सात फेरे की रस्म पूरी करवाई।
Viral Video : ऐसी बारात नहीं देखी होगी आपने, दूल्हे को घोड़ी सहित ...
Viral Video: Bride refuses to attend her own Varmala Ceremony in order to meet Vicky ...
Viral Video : दुल्हन को देखते ही होश खो बैठे दूल्हे के दोस्त, ...
Viral Video : घोड़ी पर बैठ दूल्हे ने किया धमाकेदार डांस, सोशल मीडिया ...