UK NEW PM: ब्रिटेन की राजनीति में इन दिनों काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। जिसकी वजह यह है कि हाल ही में पीएम बनी लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और ऐसे में भरतवंशी ऋषि सुनक का पीएम बनना तय हो गया है। इसी बीच, पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन के खेमे में रही भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) ने अचानक से पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक का समर्थन कर सबको चौका दिया है। जिसका कारण यह है कि ब्रेवरमैन, इस्तीफा देने वाली पीएम लिज ट्रस की गृह मंत्री थीं। इतना ही नहीं, जॉनसन ने सुनक को हराने के लिए लिज ट्रस के पक्ष में कैंपेन भी की थी।
दूसरी तरफ, लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) का भी पीएम की इस रेस में शामिल होने वाली बात पर रोक लग गई है। दरअसल, जॉनसन खुद पीएम पद की रेस से बाहर हो गए हैं, जिससे यह लगभग तय हो गया है कि ब्रिटेन के अगले प्रधान मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) बनेंगे। लगभग 200 सांसदों के समर्थन से ऋषि इस रेस में बहुत आगे हैं। इसी बीच ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि ने सोमवार को बोरिस जॉनसन के नेतृत्व की प्रशंसा की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 अक्टूबर को सुनक प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, जबकि इसके एक दिन बाद यानी 29 अक्टूबर को कैबिनेट का ऐलान किया जाएगा। ऋषि सुनक का ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में चुने के बाद अब भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।