United Kingdom Prime Minister: ब्रिटेन (Britain) में प्रधानमंत्री पद के लिए ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का रास्ता साफ होता जा रहा है। सुनक ने कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) के सदस्यों के बीच मतदान के तीसरे दौर में शीर्ष स्थान हासिल किया। प्रधानमंत्री पद की दौड़ में टाम ट्यूगेंढत (टॉम टगेनधट) सबसे कम वोट पाने के बाद दौड़ से बाहर हो गए।
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश भारतीय पूर्व वित्त मंत्री को तीसरे दौर के मतदान में 115 वोट मिले। व्यापार मंत्री पेनी मोर्डंट (Penny Mordaunt) 82 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। 71 मतों के साथ विदेश मंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) तीसरे, जबकि 58 मतों के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री केमी बेदेनोच (Kemi Badenoch) चौथे स्थान पर रहीं।
आपको बता दें कि, पीएम चुनने के लिए अब अगले चरण का मतदान मंगलवार को होना है। ऐसे में मंगलवार को होने वाले अगले दौर के मतदान में ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि पीएम पद के उम्मीदवारों की सूची और घट सकती है। जिसके चलते बृहस्पतिवार तक केवल दो उम्मीदवार मैदान में बचे रहेंगे। पांच सितंबर तक विजयी उम्मीदवार तत्कालीन प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन की जगह नए प्रधानमंत्री के रूप में पद की शपथ लेंगे।
UK PM Election : Conservative Party के नेता पद के चुनाव में बड़ी Rishi Sunak ...
UK PM Election: Rishi Sunak ने पारिवारिक जीवन के बारे में खोले राज, बताए Wife ...
UK PM ELECTION: Rishi Sunak की प्रतिद्वंदि Liz Truss को कितना जानते हैं आप? ...
UK PM Election: Rishi PM पद की रेस में आगे, लेकिन 'अमीरी' बन सकती है ...