उमेश पाल हत्याकांड के बाद हत्यारों पर शिकंजा कसने की कवायत तेज़ हो गई है। इस हत्याकांड के आरोपी गुलाम मोहम्मद की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आज गुलाम मोहम्मद के घर पर बुलडोज़र कार्रवाई की गई। आपको बता दें कि उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या 24 फरवरी को कर दी गई थी।
गुलाम मोहम्मद अतीक अहमद के खास शूटरों में से एक है। उसकी तलाश अभी जारी है। पुलिस ने उसके करीबियों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। गुलाम मोहम्मद के घर बुलडोज़र कार्रवाई शुरु हो गई है। इससे पहले तीन करीबियों के अवैध निर्माण पर भी बुलडोज़र चलाया गया था। पीडीए के एक अधिकारी के अनुसार, “शूटर गुलाम मोहम्मद मेंहदौरी उपरहार में लगभग 335 वर्ग मीटर में मानचित्र पास कराए बिना राजकीय आस्थान की जमीन पर अवैध निर्माण किया है। मानचित्र पास कराए बिना जिन लोगों ने अवैध निर्माण किया है उनके खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।“