प्रयागराज में उमेश पाल को बदमाशों ने गोली मार दी है उनकी हत्या के लिए 6 शूटर आए थे। शूटरों ने महज़ 47 सेकेंड में इस वारदात को अंजाम दे दिया। आपको बता दें कि पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या मामले में उमेश पाल मुख्य गवाह थे। उमेश पाल बाल राजू पाल का दोस्त भी था और रिश्तेदार भी तकरीबन आठ साल पहले विधायक राजू की हत्या हुई थी। विधायक राजू को भी इसी तरह गोली मारी थी। राजू की गाड़ी को शूटरों ने घेर लिया था। उमेश पाल उस हत्याकांड के चश्मदीद गवाह थे। जिस समय राजू पाल की हत्या हुई उसी समय उनके दो और रिश्तेदारों की भी इस गोलीकांड में हत्या हो गई थी
महज़ 47 सेकेंड में 6 शूटरों ने चलाई गोलियां
अभी दो महीने पहले ही हाई कोर्ट ने राजू पाल हत्याकांड का ट्रायल पूरा करने के आदेश जारी किया था। लेकिन अब उमेश पाल की हत्या हो गई। 4 बजकर 56 मिनट 28 सेकेंड पर उमेश को निशाना बनाया गया था और 4 बजकर 57 मिनट 15 सेकेंड पर बदमाश वहां से फरार हो गए। इस हत्याकांड को अंजाम देने 6 शूटर आए थे और उमेश के घर के सामने उन्हें मारकर चले गए।