Umesh Pal Murder Case : बसपा विधायक राजू पाल मर्डर केस मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का मामला लगातार उलझता ही जा रहा है। यूपी विधानसभा में शानिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने उमेश पाल की हत्या के मामले पर अपराधियों को सख्त चेतावानी दी थी। सीएम योगी ने खासतौर पर अतीक अहमद हुए कहा, वह यूपी से भले ही बाहर है लेकिन यूपी सरकार का संकल्प है कि प्रदेश में माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।
इसी बीच खबर मिली है कि इस मामले में पुलिल को बड़ी लीड हाथ लगी है। पुलिस ने अतीक अहमद के घर के पास से एक संदिग्ध कार बरामद की है। पुलिस ने इस कार को जब्त कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, शूटआउट को अंजाम देने के लिए हमलावरों ने इस कार का ही इस्तेमाल किया था। पुलिस को इस बात का शक है कि हमलावर इसी कार पर सवार होकर वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…