उमेश हत्याकांड पर एसटीएफ ने अतीक अहम के घर देर रात को छापेमारी की इस छापेमारी में एक लैंड क्रूजर और मर्सडीज़ भी बरामद की गइ है। इन दोनों कारों को कब्ज़े में ले लिया गया है और महानगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस को अशंका थी कि पुराना महानगर में यूनिवर्सल अपार्टमेंट के फ्लैट में शूटर छिपे हो सकते हैं जिसके चलने इस जगह की अच्छी तरह से तलाशी ली गई।
प्रयागराज पुलिस ने पुराना महानगर में यूनिवर्सल अपार्टमेंट के फ्लैट में छापेमारी की कार्रवाई की। पुलिस को खबर मिली थी कि उमेश हत्याकांड के शूटर यहां छिपे हो सकते हैं। इस फ्लैट से दो कारें भी बरामद हुई हैं। इंस्पेक्टर महानगर के के तिवारी ने इस पर कहा कि, ‘‘दोनों कारों को कब्जे में ले लिया गया है। अपार्टमेंट में हत्याकांड से जुड़े शूटरों के छिपे होने की आशंका थी। यह कारें कब से खड़ीं थी। कौन यहां पर लगाया था समेत तमाम बिंदुओं की जांच की जा रही है।‘‘
Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में UP Police ...
Umesh Pal Murder: अतीक अहमद के शूटर के साबरमती में पनाह लिए होने की सूचना ...
Raju Pal Murder: Atique Ahmed के शूटर अब्दुल कवि पर बढ़ाया गया इनाम, ...
उमेश पाल की हत्या में शामिल शूटर का भाई घायल अवस्था में मृत पाया गया ...