India vs Sri Lanka: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 2 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद टीम इंडिया 3 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 160 रन ही बना पाई।
इस मैच के जरिए तेज गेंदबाज शिवम मावी ने भारत के लिए अपना इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। अपने डेब्यू मैच में शिवम मावी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। जिसकी वजह यह है कि शिवम मावी ने इस मुकाबले में 4 ओवर में सिर्फ 22 रन खर्च करते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए। यही नहीं, शिवम मावी की घातक गेंदबाजी से श्रीलंकाई बल्लेबाजी क्रम भी पूरी तरह से लड़खड़ा गया।
मावी के अलावा एक और भारतीय खिलाड़ी ने भी अपनी जबरदस्त गेंदबाजी और तेज गति से दर्शकों का दिल जीत लिया। यह नाम युवा भारतीय खिलाड़ी उमरान मलिक का है। जिन्होंने अपने 4 ओवर में 27 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किये। इन विकेट में एक विकेट तेज पारी खेलने वाले दसुन शनाका का भी शामिल है।
पिछले कुछ समय से टीम इंडिया तेज गेंदबाजी को लेकर काफी समस्याओं का सामना करती हुई आ रही है, जो कि अब दूर होती दिख रही है। इस साल एकदिवसीय वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में टीम इंडिया की ओर से पहले ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का नाम तो टीम में पक्का था।
ऐसे में अब उमरान मलिक (Umran Malik) और शिवम मावी (Shivam Mavi) भी अपने शानदार प्रदर्शन से अपना नाम इस लिस्ट में जोड़ते हुए दिखाई दे रहे है। अगर यह 4 गेंदबाज वर्ल्ड कप में एकसाथ दिखाई देते है, तो इन चारों गेंदबाजों की जोड़ी विरोधी टीम के बल्लेबाजों को पछाड़ने का दम रखती है।
Union Budget 2023- उर्वरकों पर मिलने वाली सब्सिडी में क्या होगा परिवर्तन LIVE ...
Union Budget 2023- पेट्रोलियम उत्पादों के आयात पर निर्भरता कैसे होगी कम | ...
Union Budget 2023- आम आदमी के Income Tax को लेकर क्या है इस ...
Union Budget 2023 : हाउसिंग सेक्टर व सहायक कम्पनियों के सुधार में बजट ...