इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स पूरी तरह से दंग रह गए है। दरअसल, इस वीडियो में एक अंकल स्टेज पर जबरदस्त डांस करते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डीजे पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की डॉन फिल्म का फेमस गाना ‘खाइके पान बनारस’ चल रहा होता है और इस गाने पर एक शख्स डांस कर रहे है।
इस डांस की खास बात यह है कि अंकल जिस फुर्ती और ऊर्जा से डांस करते हुए दिखाई दे रहे है, वह बेहद ही काबिले तारीफ है। गाने के बोल पर वैसा ही स्टेप इस डांस को और आकर्षक बना रहा है।
View this post on Instagram
डांस की इस वीडियो को 3.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा बार देखा जा चुका है। यही नहीं, एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद भी किया है। लोग इस वीडियो पर कमेंट करते हुए इन शख्स की जमकर तारीफ भी कर रहे है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “सुपर से भी ऊपर वाला डांस.” एक अन्य यूजर ने अंकल के इस डांस पर 'सुपर डुपर' लिखकर तारीफ की।
Watch: लड़की ने वीडियो बनाने के लिए मेट्रो में पार की सभी हदें, ...
UK NEW PM: Rishi Sunak ने क्यों लिया PM House में नहीं रहने का फैसला? ...
Bareilly में Birthday Party में नाच रहा था मस्तमौला दोस्त, गिरा तो फिर ...
Video: घोड़े के मदमस्त डांस के बीच युवक ने की दखलंदाजी, तो नाराज ...