Union Budget 2023-24: महिलाओं को बड़ी उम्मीद, शुरू की जाएगी महिला सम्मान बचत पत्र योजना

Publish Date: 01 Feb, 2023 |
 

Union Budget 2023-24: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार के बजट में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर खास ध्यान रखा है | महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री ने महिला सम्मान बचत योजना शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना के अंतर्गत  महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5 फीसदा का ब्याज मिलेगा।  महिलाओं को दो साल के लिए 2 लाख रुपये के निवेश की सुविधा दी जाएगी | महिला सम्मान योजना 2025 तक चलेगी।

Union Budget 2023-24 में महिलाओं के लिए है क्या है खास 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “अनुसमर्थक नीतियों के साथ महिलाओं को इस बात के लिए सक्षम बनाया जाएगा कि वे बड़े उपभोक्ता बाजार में सेवा देने के लिए अपने प्रचालनों का दायरा बढ़ाएं।”महिलाओं को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई योजनाएं तैयार की है और उनका ऐलान भी कर दिया है | बजट 2023-24 में देश के 81 लाख स्व सहायता समूहों को और आगे ले जाया जाएगा। इस के अंतर्गत महिलाओं को प्रशिक्षित भी किया जाएगा और उन्हें कच्चे माल की आपूर्ति भी की जाएगी | 

महिलाओं के लिए कई योजनाओं में किया गया बदलाव 

वित्त मंत्री ने मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनवाड़ी, पोषण 2.0, मिशन शक्ति, जैसे कार्यक्रमों में बदलाव किया है। इसके अलावा मौजूदा सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उज्जवला, मुफत राशन, और स्वच्छ भारत जैसी योजनाओं को शुरु किया था जो महिलाओं को समाजिक और आर्थिक रुप से मज़बूती दे सकें।

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept