Union Budget 2023-बजट में देश की टैक्स व्यवस्था में परिवर्तन का असर | LIVE | आपका बजट

Publish Date: 02 Feb, 2023 |
 

Union Budget 2023 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल यानी 1 फरवरी को संसद में बजट में पेश किया। इस बजट के साथ ही एक नए टैक्स स्लैब की घोषणा की गई है। इसके तहत अब  7 लाख की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। वहीं, 15 लाख से ऊपर की इनकप पर अधिकतम 30 प्रतिशत टैक्स लिया जाएगा। टैक्स स्लैब में बदलाव का सीधा फायाद आम आदमी को मिलने वाला है। इसके अतिरिक्त अन्य टैक्स प्रावधानों में भी परिवर्तन हुए हैं। ऐसे में इन परिवर्तनों का क्या असर होगा इस पर हमारे साथ चर्चा करने आ रहे हैं Tax Expert CA Awanish Verma, इस वीडियो में आपको बजट से जुड़े हर सवाल का जवाब मिल जाएगा। 

जानिए बजट में क्या हुआ सस्ता और महंगा

ये हुआ सस्‍ता 

  • इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लिथियम आयन बैटरी के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है। इससे इलेक्ट्रिक कार सस्ती होगी। 

  • इलेक्ट्रिकल सामान के दाम में भी कम होंगे। 

  • टेलीविजन के ओपन सेल के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 प्रतिशत किया गया है। जिससे टीवी के दामों में भी कटौती होगी। 

  • कस्टम ड्यूटी कम होने की वजह से मोबाइल पार्ट्स के रेट में भी कमी आएगी।  

  • लैब-निर्मित हीरे के सीड्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट। 

  • रबर में भी ड्यूटी कम की गई है।

  • खिलौने सस्ते होंगे। 

  • साइकिल के दाम भी कम होंगे। 

  • ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे। 

  • देशी किचन चिमनी सस्ती होगी। 

ये हुआ महंगा 

  • चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है। जिससे चांदी-सोना चांदी और हीरा महंगा होगा। 

  • सिगरेट की कीमत बढ़ेगी। 

  • विदेशी किचन चिमनी महंगी होगी। 

  • विदेशी खिलौने महंगे होंगे। 

  • कपड़ा 


 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept