Union Budget 2023 : Share Market में निवेश करने वालों के लिए Long Term & Short Term कैपिटल गेन पर लगने वाला टैक्स एक बड़ी भूमिका निभाता है। ऐसा देश जहां की कुल आबादी का 5% से भी कम हिस्सा शेयर मार्केट में निवेश करता है। ऐसे में और निवेशकों को लुभाने के लिए इन टैक्स को कम करने की जरूरत है। इस पर सरकार क्या कदम उठाएगी इस बात को विस्तार से समझाने आ रहे हैं Share India के Ravi Singh
केंद्र सरकार 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2023 पेश करेगी। बजट पर वैसे तो पूरे देश की नजरें होने वाली हैं लेकिन इस बजट में Share Market में और निवेश लाने के लिए सरकार कई अहम कदम उठा सकती है। Budget 2023 से पहले कैपिटल गेन टैक्स को लेकर चर्चा गर्म है। लोग अलग-अलग मुद्दों पर वित्त मंत्री से राहत चाहते हैं। निवेशकों के लिए कैपिटल गेन टैक्स पर इस बार के बजट क्या ऐलान हो सकता है? इस बारे में Share India के Ravi Singh हमें विस्तार से बता रहे हैं।
इक्विटी और म्यूचुअल फंड - एक साल
नॉन इक्विटी म्यूचुअल फंड - तीन साल
रियल एस्टेट - दो साल
लिस्टिड बॉन्ड - एक साल