पीएम नरेंद्र मोदी ने आम बजट 2023 की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किया गया यह बजट गरीबों को वरीयता देने वाला है. पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का ऐलान किया है. इससे देश के शिल्पकारों, श्रमिकों और कुशल कारीगरों को सम्मान मिल सकेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर मना रही है. भारत में तो इसके कई प्रकार हैं. आज दुनिया में यदि मिलेट्स का प्रचलन बढ़ रहा है तो इसका फायदा किसानों को मिलना ही चाहिए. इसलिए इन सुपरफूड्स को श्री अन्न की पहचान दी गई है. यह बजट ग्रीन ग्रोथ, ग्रीन इकॉनमी, ग्रीन एनर्जी और ग्रीन इन्फ्रा वाला है. इससे ग्रीन जॉब्स में भी इजाफा होगा. यह बजट लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा. इस बजट में एमएसएमई के लिए 2 लाख करोड़ रुपये तक के लोन की व्यवस्था की गई है.
Election Result 2023: अमित शाह का कांग्रेस पर तंज, चखाया हार का स्वाद; भरी जीत ...
Bihar Budget 2023 : 10 लाख युवाओं को दिया जाएगा रोजगार, नीतीश ...
PM Modi Addresses 12 Post Budget Webinars starting today, know the full schedule and important ...
ABVP and Student Union students scuffle over Chhatrapati Shivaji. Watch video ...