Union Budget 2023- जानें बजट से जुड़ी हर बात, Industry और Economic Experts के साथ |LIVE | आपका बजट

Publish Date: 01 Feb, 2023 |
 

Union Budget 2023: बजट 2023-24 पर पूरे देश की नजर है। देश के मध्यम वर्ग से लेकर, छोटे व मझौले कारोबारियों तक हर कोई बजट में होने वाली घोषणाओं को समझने का प्रयास कर रहा है। ऐसे में ऐसे में इस बजट में क्या खास रहेगा व बजट की हर डीटेल पर जानें इंडस्ट्री एक्सपर्ट का एनालिसिस LIVE

जानिए बजट में क्या हुआ सस्‍ता और महंगा

ये हुआ सस्‍ता 

  • इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लिथियम आयन बैटरी के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है। इससे इलेक्ट्रिक कार सस्ती होगी। 

  • इलेक्ट्रिकल सामान के दाम में भी कम होंगे। 

  • टेलीविजन के ओपन सेल के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 प्रतिशत किया गया है। जिससे टीवी के दामों में भी कटौती होगी। 

  • कस्टम ड्यूटी कम होने की वजह से मोबाइल पार्ट्स के रेट में भी कमी आएगी।  

  • लैब-निर्मित हीरे के सीड्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट। 

  • रबर में भी ड्यूटी कम की गई है।

  • खिलौने सस्ते होंगे। 

  • साइकिल के दाम भी कम होंगे। 

  • ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे। 

  • देशी किचन चिमनी सस्ती होगी। 

ये हुआ महंगा 

  • चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है। जिससे चांदी-सोना चांदी और हीरा महंगा होगा। 

  • सिगरेट की कीमत बढ़ेगी। 

  • विदेशी किचन चिमनी महंगी होगी। 

  • विदेशी खिलौने महंगे होंगे। 

  • कपड़ा 

  • तांबा

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept