Union Budget 2023: बजट 2023-24 पर पूरे देश की नजर है। देश के मध्यम वर्ग से लेकर, छोटे व मझौले कारोबारियों तक हर कोई बजट में होने वाली घोषणाओं को समझने का प्रयास कर रहा है। ऐसे में ऐसे में इस बजट में क्या खास रहेगा व बजट की हर डीटेल पर जानें इंडस्ट्री एक्सपर्ट का एनालिसिस LIVE
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लिथियम आयन बैटरी के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है। इससे इलेक्ट्रिक कार सस्ती होगी।
इलेक्ट्रिकल सामान के दाम में भी कम होंगे।
टेलीविजन के ओपन सेल के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 प्रतिशत किया गया है। जिससे टीवी के दामों में भी कटौती होगी।
कस्टम ड्यूटी कम होने की वजह से मोबाइल पार्ट्स के रेट में भी कमी आएगी।
लैब-निर्मित हीरे के सीड्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट।
रबर में भी ड्यूटी कम की गई है।
खिलौने सस्ते होंगे।
साइकिल के दाम भी कम होंगे।
ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे।
देशी किचन चिमनी सस्ती होगी।
चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है। जिससे चांदी-सोना चांदी और हीरा महंगा होगा।
सिगरेट की कीमत बढ़ेगी।
विदेशी किचन चिमनी महंगी होगी।
विदेशी खिलौने महंगे होंगे।
कपड़ा
तांबा