Union Budget 2023: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट संसद में पेश किया। इस बजट में कई बड़े ऐलान किये गए। यह बजट विशेष रूप से किसान, महिला, विद्यार्थी, आदिवासी, सीनियर सिटीजन को लेकर तैयार किया गया।
इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा और इनकम टैक्स जैसे क्षेत्रों को लेकर भी बड़े ऐलान हुए है। वहीं, इनकम टैक्स में मिलने वाली छूट में हुई बढ़ोतरी की वजह से सैलरीड क्लास के लोगों को काफी राहत मिली होगी। जिसकी वजह यह है कि इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा।
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट को पढ़ते हुए कई चीजों की जानकारी दी। इसके साथ ही इस बजट में कुछ चीजें महंगी हो गई है, तो कई चीजों के दाम सस्ते हो गए है।
इस बार के बजट पर गौर करें, तो एक बात बहुत ही अहम देखने को मिलती है। इस बजट में केंद्र सरकार ने खास तौर से इलेक्ट्रिक चीजों को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। सरकार ने जिस तरह से लिथियम आयन बैटरी के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी है। यह दर्शाता है कि सरकार इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को ज्यादा बढ़ावा देना चाहती है।
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती खपत के बीच सरकार की यह सोच न केवल आयात के बोझ को कम करने को लेकर दर्शाती है, बल्कि पर्यावरण की नजरिये से भी काफी बेहतर दिखाई पड़ती है। दूसरी तरफ देसी खिलौने और रसोई चिमनी के दाम में कमी करके विदेशी खिलौने और विदेशी रसोई चिमनी को महंगा करना आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी उत्पादों की तरफ रुख बदलाव होना बताता है।