Union Budget 2023 : इस बजट के सामने सबसे बड़ी चुनौती है आम आदमी के पर्सनल फाइनेंस में सुधार लाना। कैसे टैक्स में कमी लाई जाए व महंगाई और अन्य चीजों को कम किया जाए जिससे आम आदमी का निजी फाइनेंस सुधर सके। इसी मुद्दे पर बात करने हमारे साथ जुड़ें हैं PHD Chambers के Chief Economist, SP Sharma और जाने-माने अर्थशास्त्री Akash Jindal
देश के युवा का झुकाव आज म्यूचुअल फंड की तरफ है। म्यूचुअल फंड में आपको एक्सपर्ट्स की राय मिलती है जिससे आपके नुकसान कम होने की संभावना हो जाती है। म्यूचुअल फंड में आज गांव से लेकर शहर तक के युवा पैसा लगा रहे हैं। अर्थशास्त्री Akash Jindal के अनुसार, हर चीज में रिस्क का फैक्टर तो होता है कि है म्यूचुअल फंड के भी कुछ फायदे और नुकसान हो सकते हैं। इसलिए म्यूचुअल फंड में भी पैसे लगाने से पहले आप इसके बारे में अच्छे से पढ़ लें।
कोरोना काल के दौरान हमने स्टॉक मार्केट में कई बदलाव आए हैं। आईए जानते हैं कि कोरोना के बाद स्टॉक मार्केट में क्या अहम बदलाव आए हैं। PHD Chambers के Chief Economist ने बताया कि सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं जिससे स्टॉक मार्केट वापस से ट्रैक पर आ सके। सरकार ने छोटे कारोबारियों के लिए कई सारे रिफॉर्म किए हैं।