Union Budget 2023- उर्वरकों पर मिलने वाली सब्सिडी में क्या होगा परिवर्तन LIVE at 3:30 pm आपका बजट

Sumit KumarPublish Date: 28 Jan, 2023

Union Budget 2023 :देश की एक बड़ी जनसंख्या आज भी कृषि पर निर्भर है। ऐसे में कृषि उत्पादों खासतौर पर उर्वरकों पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाए जाने से किसानों को राहत तो मिलती है, लेकिन सरकार पर अतिरिक्त बोझ भी पड़ता है। इस समस्या का समाधान क्या इस बजट (Union Budget 2023) में मिल पाएगा, इस बात को विस्तार से समझाने के लिए हमारे साथ जुड़ रहे हैं Agriculture Expert - Asif Iqbal

एग्री-फर्टिलाइजर सेक्टर

  • FY23 में सब्सिडी बिल 5 लाख करोड़ रुपये के पार 
  • भारत करता है जरुरत का 30% यूरिया इंपोर्ट
  • 58% भारतीय एग्रीकल्चर सेक्टर पर निर्भर
  • किसानों की आय को दोगुना करने पर जोर

उर्वरकों पर मिलने वाली सब्सिडी पर कया होगा सरकार का फैसला 

1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करने वाली है। इस बजट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। आज भी देश की बड़ी संख्या कृषि पर निर्भर है। कोरोना काल के दौरान जब सभी सेक्टरों से लोगों की नौकरी जा रही थी तो कृषि क्षेत्र ने देश की अर्थव्यवस्था को संभाल था। ऐसे में कृषि उत्पादों खासतौर पर उर्वरकों पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाने का फैसला कर सकती है लेकिन इससे सपकार पर बोझ भी पड़ता है। Agriculture Expert - Asif Iqbal इस वीडियो में बता रहे हैं कि कृषि क्षेत्र के सामने आने वाले समय में क्या चुनौतियां होने वाली हैं और बजट में सरकार क्या बड़े ऐलान कर सकती है। बजट के सामने देश की अन्य इंडस्ट्री को लेकर क्या चुनौतियां व संभावनाएं हैं व इस पर एक्सपर्ट का क्या विचार है जानने के लिए जुड़े रहें हमारे खास शो आपका बजट 2023 से।

Related videos

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept