Giriraj Singh on PM Modi : लंदन में दिए गए राहुल गांधी के बयान पर जहां संसद में हंगामा मचा है तो वहीं संसद के बाहर भी राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। अब बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पीएम मोदी की हत्या कराना चाहती है।” इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का हवाला देते कहा, कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है।
गिरिराज सिंह ने कहा, “दस साल कांग्रेस सरकार विवादों में घिरी रही। 10 साल में मोदी की सरकार उम्मीदों से घिरी रही है। अब ये लोग कह रहे हैं कि मोदी का खात्मा होगा, तभी ये सरकार खत्म होगी। पहले तो ये गालियां देते रहे, मौत का सौदागर कहते रहे, मर जा मोदी कहते रहे. अब खात्मे की तैयारी कर रहे हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…