Navneet Rana: UP Congress Leade Ajay Rai के Smriti Irani पर दिये गए बयान की हर जगह आलोचना हो रही है। अजय राय ने अमेठी में चल कारखानों के बंद पड़े होने के दावा करते हुएस्मृति ईरानी को लेकर लेकर कहा था, "स्मृति ईरानी केवल आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं।"
अजय राय के इस बयान के बाद बीजेपी ने इसे असभ्य और अभद्र बताते हुए उन्हें माफी मांगने की मांग की थी। इसी बीच कांग्रेस नेता के इस बयान को लेकर संसद Navneet Rana ने अजय राय पर हमला बोला है। नवनीत राणा ने कहा, 'अजय की दिमागी हालत सही नहीं है। उन्हें Agra के Mental Hospital में भर्ती हो जाना चाहिए। उनके इस बयान में उन्होंने महिलाओं का अपमान करते हुए सभी हदों को पार किया है।'