UP Assembly Election 2022: Aligarh की कोल विधानसभा,5 रहे BJP के विधायक
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की कोल विधानसभा सीट अपने आप में खास है । इसकी बजह कि देश की प्रतिष्ठित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इसी कोल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है जिसने देश को बड़े बड़े राजनेता दिए है।
अलीगढ़ की सभी 7 सीटों पर पहले चरण यानी 10 फरबरी को चुनाव होंगे। और परिणाम 10 मार्च को आएंगे।
2017,2012 कोल चुनाव के नतीजे:
2017 के विधानसभा के चुनाव में अनिल पराशर भाजपा से विधायक बने जिन्हे 93,814 वोट मिले थे। दूसरे नम्बर पर सपा के शाज इशाक उर्फ अज्जू इशाक को 42,851 मत मिले थे।
2012 के चुनाव में सपा जमीर उल्लाह खान 44,847 वोट पाकर विधायक बने तो वही दूसरे नम्बर पर कांग्रेस के विवेक बंसल रहे जिन्हे 44,248 वोट मिले थे।
कोल विधानसभा ,किसे मिला टिकट:
इसबार कांग्रेस ने विवेक बंसल को चुनाव मैदान में उतारा है।
भाजपा ने एक बार फिर मौजूदा विधायक अनिल परशर को टिकट दिया है।
सपा ने शाज इस्हाक को टिकट दिया है। तो वही बसपा ने मोहम्मद बिलाल को टिकट दिया है।
5 बार रहे बीजेपी के विधायक:
1985,1993,1991,1996,2017 के चुनाव में बीजेपी ने कोल सीट पर जीत हासिल की। 2007 और 2002 के चुनाव में इस सीट पर बसपा के उम्मीदवार महेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की थी. दोनों ही चुनावों में उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार से हुआ था. वहीं इससे पहले हुए 1996 के चुनाव में बीजेपी की रामसखी ने बसपा उम्मीदवार को शिकस्त दी थी, जबकि 1993 और 1991 के चुनाव में बीजेपी के किशनलाल दिलेर जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे. 1989 में कांग्रेस के राम प्रसाद देशमुख ने जीत दर्ज की तो 1985 में बीजेपी ने किशनलाल दिलेर ने जीत दर्ज की.1980 के चुनाव में कांग्रेस के पूरनचंद जीते.
कोल की जनता को कैसी चाहिए सरकार:
इस सीट पर करीब 4,04,737 मतदाता है जिनमे सबसे ज्यादा करीब 1.5 लाख मुस्लिम मतदाता है। जोकि इस सीट का भविष्य तय करेंगे।
इसबार यहाँ के लोग एक ऐसी सरकार चाहते है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चले। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अलावा यहाँ के युवा अन्य शिक्षण संस्थान भी चाहते है।
जल भराव , खराब सड़क जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाली सरकार चाहिए।