UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर जहां एक तरफ प्रदेश में उत्साह, उमंग और जोश का माहौल भरा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर यूपी चुनाव से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया हैं जिसे जानकर आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। दरअसल, यूपी के बलिया कलेक्ट्रेट में उपेन्द्र तिवारी (Minister Upendra Tiwari)को दोपहर तीन बजे अपना परचा भरना था, लेकिन जब परचा भरने में उन्हें देरी हो गई तो मालाओं से सजे मंत्री जी ने कुर्ते पजामे में ही दौड़ लगानी शुरू कर दी और तीन बजे तक अपना नामांकन पूरा किया। बता दे कि Upendra Tiwari उत्तरप्रदेश सरकार में खेल मंत्री हैं। साथ ही उन्हें यूपी की फेफना विधानसभा (phephna assembly) से बीजेपी प्रत्याशी भी बनाया गया हैं।
कुछ ही मिनट बचे थे शेष
उनके लेट होने के पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि उपेंद्र तिवारी जब बलिया कलेक्ट्रेट आ रहे थे तो रास्ते में ही कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह स्वागत होने की वजह से समय से नामांकन स्थल पर पहुंचने में देर उन्हें देर हो गयी थी। हालांकि बताया जा रहा हैं नामांकन समय खत्म होने में कुछ ही मिनट बचे थे। हालांकि नेता जी की स्फूर्ति के चलते उन्होंने अपना नामांकन भर दिया।