UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा कल यानी 16 फरवरी को से शुरू होने जा रही है। इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में लगभग 58 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें हाईस्कूल के 31,16,487 और इंटरमीडिएट के 27,69,258 परीक्षार्थी भी शामिल है। इसके साथ ही परीक्षा के पूरे राज्य में 8,753 परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं। इनमें सरकारी, प्राइवेट और सहायता प्राप्त कॉलेज शामिल हैं।
परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए बोर्ड ने कई सख्त फैसले किए हैं। प्रश्न पत्र स्ट्रांग रूम में डबल लॉक अलमारी में रखवाए जाएंगे। इसके साथ ही केंद्रों के व्यवस्थापकों को इनकी सुरक्षा के मद्देनजर सख्त निर्देश भी जारी किए गए हैं। इतना ही नहीं सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा केंद्र अधीक्षक, केंद्र व्यवस्थापक की मौजूदगी में ही प्रश्न पत्र निकाले जाएंगे। अलमारी खोलने व बंद करने का समय और तारीख को भी रजिस्टर किया जाएगा। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…