UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट 75.52 प्रतिशत रहा है। इसमें 83 प्रतिशत लड़कियां और 69 प्रतिशत लड़के पास हुे हैं। वहीं यूपी बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 89.78 प्रतिशत रहा है। परीक्षा में शामिल छात्र अपना रिजल्ट UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upresults.nic.in पर पर देख सकते हैं। आपको बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर अधिकारियों ने कमर कसी थी। परीक्षा केंद्रों पर सख्ती से चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस वजह से कई छात्रों की परीक्षा भी भी रद्द की गई थी। मिली जानकारी के अनुसार, नकल को लेकर की गई सख्ती के चलते हाईस्कूल में 2,08,953 और इंटरमीडिएट में 2,22,618 परीक्षार्थियों को मिलाकर कुल 4,31,571 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इन छात्रों को अब फिर से परीक्षा देनी होगी।