The Kerala Story: 'द केरल स्टोरी' को बॉक्स ऑफिस पर लोगों का जमकर प्यार मिल रहा है। भारी विवाद के बावजूद फिल्म लगातार जबरदस्त कमाई कर रही है। वहीं, इस फिल्म को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म ने रिलीज होने के 7 दिनों के अंदर लगभग 80 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसे में इस वीकेंड तक यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी।
वहीं, इस फिल्म की टीम ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस बात की जानकारी खुद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर तस्वीरें जारी करते हुए दी। इन फोटोज में फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह, फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन, फिल्म एक्ट्रेस अदा शर्मा और 2 अन्य लोगों को देखा जा सकता है।