नवाबों का कब्जा रहा है स्वार(Suar) विधानसभा पर -
रामपुर जिले की स्वार विधानसभा पर इस बार मुकाबला जबरदस्त होने वाला है। सपा से जहाँ आजमखान के बेटे अब्दुल्ला आज़मखान चुनाव मैदान में होंगे तो वहीं कांग्रेस से घोषित प्रत्याशी नावेद मियां ने कांग्रेस छोड़ दी है। इसबार उनके अपना दल से चुनाव लड़ने की खबर हैं। अब्दुल्ला कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आए हैं।
रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट 2002 के बाद नवाब खानदान का मजबूत किला बनकर उभरी. यहां से नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां 2002 से 2012 तक सपा, बसपा और कांग्रेस के टिकट पर विधायक रहे. 2012 में नवेद मियां इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे. इससे पहले बीजेपी के शिव बहादुर सक्सेना इस सीट से लगातार चार बार विधायक रहे. बीजेपी के शिव बहादुर सक्सेना इस सीट से पहली दफे 1989 में जीते थे और इसके बाद 1991, 1993 और 1996 में भी स्वार सीट से लगातार चार बार विधायक रहे थे।