UP Latest News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आने के बाद से ही प्रदेश में Samajwadi Party के लिए मुसीबत शुरू हो गई। पहले Jaswant Nagar से विधायक Shivpal Yadav ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की और खुलकर भतीजे Akhilesh Yadav के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उसके बाद Azam Khan के समर्थकों ने Akhilesh Yadav को निशाने पर लिया। अब चुनाव से पहले सपा के साथ गठबंधन करने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी चीफ Om Prakash Rajbhar भी Samajwadi Party को झटका देने का मन बना चुके हैं।
आपको बता दें कि ओपी राजभर अपने दोनों बेटों, अरुण राजभर और अरविंद राजभर के साथ मुलाकात करने पहुंचे थे। हालांकि, इस बैठक के बाद राजभर ने यह कहकर अटकलों को खारिज करने की कोशिश की, कि वह अपने क्षेत्र के कुछ काम के सिलसिले में मिलने के लिए आए थे।
वहीं, दूसरी ओर दयाशंकर सिंह ने भी कहा कि ओपी राजभर एक बस डिपो की मांग को लेकर आए थे। हालांकि, उनसे जब राजभर के भाजपा संग आने की संभावना को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राजनीति में संभावनाएं कभी खत्म नहीं होती हैं।
Rajya Sabha Election 2022: Kapil Sibal ने सपा से राज्यसभा के लिए भरा नामांकन ...
Samajwadi Party छोड़ने के मूड़ में नहीं Azam Khan, सब्र के पीछे Kapil Sibal वजह ...
UP विधानसभा में Akhilesh के पीछे नहीं बैठना चाहते Shivpal, सदन में सीट बदलने की ...
UP Politics: Mayawati की Azam Khan पर नज़र, साइकिल छोड़कर BSP के हाथी पर सवार ...