Azam Khan News: सपा के वरिष्ठ नेता और यूपी सरकार के पूर्व मंत्री आजम खान जब से जेल से रिहा हुए है, वह तभी से किसी न किसी मुद्दे के चलते सुर्ख़ियों में बने हुए है। दरअसल, जिल से रिहाई के बाद अब आजम खान की एक याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया है। जिसके बाद आजम खान को कही न कही याचिका पर सुनवाई के फैसले से बड़ी राहत मिली है।
SC agrees to hear plea of Azam Khan over Jauhar University demolition threat
— ANI Digital (@ani_digital) May 24, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/W04rjLIQZT#SupremeCourt #AzamKhan pic.twitter.com/WPN5mhRb4Y
दरअसल, सपा नेता आजम खान ने जमानत की शर्तों के तहत रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी पर बुलडोजर चलने की आशंका जताई है। वहीं इसको लेकर आजम खान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में इसी हफ्ते सुनवाई होगी।
इसके साथ ही, आजम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जस्टिस डी वाई चंद्रकुड और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए मामले का उल्लेख किया। पीठ ने कहा कि वह मामले को इस सप्ताह सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करेगी।