UP Nikay Chunav Results: यूपी में निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद सीएम योगी की जमकर तारीफ हो रही है। नगर निगम की मेयर वाली सभी 17 सीटों पर जीतने वाली बीजेपी ने इतिहास रच दिया है। हालांकि, इस बीच विपक्षी दल सपा ने गोरखपुर में मेयर पद के लिए कराए गए चुनाव में बड़ीधांधली होने का आरोप लगाया है। सपा उम्मीदवार काजल निषाद ने सवाल किया कि जब चुनाव में केवल 3.63 लाख वोट पड़े, तो वोटों की गिनती 4.87 लाख तक कैसे पहुंची।
पार्टी की उम्मीदवार के इन आरोपों के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, "गोरखपुर में डाले गए वोटों से ज़्यादा वोट गिने जाने की धांधली की ख़बर पर चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर मतगणना की सत्यता को जांचे और गलत पाए जाने पर रिकाउंटिंग करवाए।"