UP Nikay Chunav Results 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2023 की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। इन रुझान में बीजेपी का पलड़ा विपक्ष के मुकाबले भारी नजर आ रहा है। हालांकि, अभी औपचारिक रुप से नतीजे घोषित होना बाकी है। हालांकि, रिजल्ट आने के पहले ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग को एक अपील की है। अखिलेश यादव ने इस ट्वीट में लिखा, ''आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आँकड़े बताता जाएगा जिससे जन विश्वास बना रहे।''
बता दें कि अबतक के रुझान के मुताबिक, मेयर सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी 15 और बसपा 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि सपा के खाते में एक भी सीट नहीं आ सकी है।