UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी निकाय चुनाव में एकबार फिर यह साबित हो गई कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आखिर क्यों सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री कहा जाता है। दरअसल, यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की है। यूपी नगर निगम की 17 मेयर वाली सीटों पर बीजेपी ने भगवा लहरा दिया, तो विपक्षी दल सपा और बसपा अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
बीजेपी पहली बार यूपी नगर निगम की सभी सीटों पर भगवा लहराने में कामयाब रही है। ऐसे में ययह जीत इस वजह से भी काफी मायने रखती है। बीजेपी की शानदार जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी।