UP Nikay Chunav Results 2023: नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नगर निगम की 17 मेयर वाली सीटों पर भगवा लहरा दिया। इसके अलावा 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत सीटों पर भी भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, प्रचार के दौरान लाइम लाइट में आए BSP प्रत्याशी मुकेश उपाध्याय इस चुनाव में पूरी तरह से पस्त नजर आए।
जिसकी वजह यह है कि चुनाव प्रचार के दौरान दूध से नहाने को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने वाले BSP प्रत्याशी मुकेश उपाध्याय की की इस चुनाव में जमानत जब्त हो गई। बड़ौत नगर निकाय चुनाव में मुकेश उपाध्याय को कुल 570 वोट मिले। जबकि RLD की बबीता तोमर को कुल 32,149 वोट मिले।