UP Nikay Chunav: यूपी के मेरठ में नगर निकाय चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद मामला काफी गरमा गया। सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर पत्थराव हुए हैं। चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद जीते गए प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला और हारे प्रत्याशी के घर के सामने नारेबाज़ी की इसके बाद माहौल गरम हो गया और जमकर हंगामा हुआ। मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत करने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से हंगामा करने वालों की पहचान कर रही है। इस मामले में अभी तक 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।