UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दर्द भरी घटना सामने आयी है। दरअसल, हरदोई जिले के हरपालपुर क्षेत्र में कटरा बिल्हौर हाईवे पर एक डंपर और टेंपो में भीषण टक्कर हो गई और यह टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे हादसे में 4 लोंगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि डंपर बहुत तेजी से आ रहा था और इसके चलते उसकी टेंपो से टक्कर हो गयी।
वहीं, घायलों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में रेफर कर किया गया है, जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी है। हादसे की सूचना मिलने के बाद घायलों के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, इस हादसे की सुचना मिलते ही मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है। गम्भीर हालात को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल भी तैनात है।
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। दरअसल, जैसे ही टेंपो वाले ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया , तो सामने से आ रहे डंपर से उसकी भिंडत हो गयी। जिसमे बाइक सवार युवक, टेंपो में सवार मां व बेटा की मौत हो गई।
UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड रिजल्ट पर बड़ा बदलाव , ईमेल पर नहीं आएगा ...
UP Budget 2022: योगी के बजट में महिला सुरक्षा पर फोकस, पेंशन में भी इजाफा ...
UP Budget 2022: योगी सरकार के बजट पर विपक्ष ने किया वार, बताया ...
UP Budget 2022: Yogi Adityanath सरकार का मेगा बजट, Akhilesh ने साधा निशाना | Uttar ...