UP Violence: Uttar Pradesh में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद Prayagraj, Saharanpur, Hathras सहित कई जिलों में हुई Violence के बाद Yogi सरकार इस बार और भी अधिक सतर्क हो गई है। CM Yogi ने 17 जून को जुमे की नमाज को लेकर प्रदेश भर में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। जिला व पुलिस प्रशासन को हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया है।
इसके साथ ही सभी संवेदनशील स्थलों पर वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। यहां सीसीटीवी कैमरे, वीडियो कैमरे व ड्रोन से निगरानी की जाएगी। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति होने पर पुलिस को कड़ाई से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।
गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी के निर्देश पर जिले में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए शुक्रवार की नमाज के मद्देनजर सभी एसपी, एसपीओ, सीओ और एसएचओ पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त कर रहे हैं।
एसएसपी का कहना है कि सभी स्थानीय लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें और यदि किसी तरह की कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल प्रभाव से संबंधित थाने पर सूचना दी जाए। अगर कोई भी शख्स माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। किसी भी हाल में शांति व्यवस्था नहीं बिगने दी जाएगी।