UP Viral News: यूपी (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में एक बड़ा अजीबो-गरीब मामला सामना आया है। दरअसल, यहां वाहन चेकिंग के दौरान एक दारोगा ने लाइनमैन का चालान काट दिया, जिसके बाद उस लाइनमैन को इतना गुस्सा आया कि उसने पुलिस चौकी (Police Post) की ही बिजली काट दी। जिसके चलते सभी पुलिसकर्मियों को गर्मी में ही रात गुजारनी पड़ी और लाइनमैन का चालान काटना दरोगा (Inspector) को बहुत महंगा साबित हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर पुलिस चौकी का है। बताया जा रहा है कि जिस पुलिस चौकी का बिजली कनेक्शन काटा गया है, वहां अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं है। जिसका मतलब यह है कि चौकी में अभी तक चोरी की लाइट इस्तेमाल की जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार, जब चौकी इंचार्ज वाहनों की चैकिंग कर रहे थे, तो इस दौरान बरसेर सब स्टेशन के लाइनमैन भगवान स्वरूप उर्फ पिंकी बिना हेलमेट के अपनी मोटरसाइकिल से उस रस्ते से लौट रहे थे। जिसके बाद जैसे ही दरोगा ने लाइनमैन को बिना हेलमेट के देखा, तो उन्हें रोक लिया और बाइक के कागज दिखाने को कहा।
ऐसे में लाइनमैन ने पुलिसकर्मी से कहा, ''साहब, इस समय मोटरसाइकिल के कागज नही हैं। घर से लाकर दिखा दूंगा।'' लेकिन दरोगा ने लाइनमैन भगवान स्वरूप की एक नही सुनी और पिंकी का 500 रूपये का चालान काट दिया। जिसके बाद नाराज पिंकी ने बिजली विभाग के अन्य कर्मचारियों को बुला लिया और पुलिस चौकी की बिजली काट दी। वहीं, पुलिसवालों से जब वैध बिजली कनेक्शन न होने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।
वहीं, इस पूरे मामले में बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर (Chief Engineer of Electricity Department) संजय जैन ने बताया कि, "एक पुलिस चौकी की बिजली काटने का मामला उनके संज्ञान में आया है जिसकी जांच कराई जाएगी और पता लगाया जाएगा कि आखिर क्यों बिजली काटी गई। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
Delhi Electricity Subsidy : दिल्ली में अब कैसे मिलेगी फ्री बिजली? यहां जानें ...
CM Arvind Kejriwal ने बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी पर लिया बड़ा फैसला, ...
Indian Railway ने बिजली संकट के दौरान रद्द की 16 यात्री ट्रेनें, जानें कारण ...
Punjab CM Bhagwant Mann ने की 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more