UP Viral News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जायेंगे। दरअसल, यहां एक शादी के दौरान दूल्हा और उसके कुछ दोस्त व्यस्त सडक पर लग्जरी कारों में पूरी मौज-मस्ती के साथ कार की छत पर नाचते हुए जा रहे थे, जिसके बाद किसी अज्ञात शख्स ने उनका वीडियो बना लिया और इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस दूल्हें पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह वीडियो मुजफ्फरनार-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्टंट को खींचा गया था।
इस वीडियो को खुद मुजफ्फरनगर पुलिस ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा,”हाइवे पर गाडियों से स्टंट करने वाले वाहनों के विरुद्ध मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी। कुल 09 गाडियों का 02 लाख 02 हजार रुपये का चालान किया गया।
दरअसल, पुलिस द्वारा शेयर की गयी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यस्त सड़क पर बड़ी संख्या में लोगों अपनी कारों की खिड़कियों से बाहर लटकते और नाचते हुए नजर आ रहे है, जो एक बारात जैसा प्रतीत होता है। यही नहीं, लाल रंग की ऑडी कार में घूम रहा दूल्हा भी राहगीरों की सुरक्षा को खतरे में डालते हुए खांचे लगाता है। इसके साथ ही इस क्लिप में उसकी दुल्हन को भी हवा में हाथ ऊपर उठाकर और हाई-एंड कारों के काफिले में सेल्फी लेते हुए देखा गया है।
आज दिनांक १२ जून २०२२ को हरिद्वार से नॉएडा सफ़र के दौरान डिस्ट्रिक्ट मुज़फ़्फ़रनगर के पास कुछ ऐसा अनुभव हुआ की कुछ लोग अपने मनोरंजन के लिए अपनी ओर दूसरों की जान को जोखिम में डाल रहे थे ।
आशा करता हूँ कि उत्तर प्रदेश ट्रैफ़िक पुलिस इसका संज्ञान लेगी । धन्यवाद 🙏@uptrafficpolice pic.twitter.com/FjAlwAF7mD
अंकित कुमार नाम के शख्स ने घटना का वीडियो पुलिस को शेयर किया। कुमार ने ट्वीट किया, "हरिद्वार से नोएडा की मेरी यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर जिले में कुछ लोग मनोरंजन के लिए दुसरों की जान जोखिम में डाल रहे थे। उम्मीद है कि ट्रैफिक पुलिस मामले का संज्ञान लेगी।"
जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने ट्रैफिक पुलिस को सतर्क किया और दूल्हे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस को सतर्क किया और बारात में इस्तेमाल की गई नौ कारों को जब्त कर लिया गया है और मालिकों पर दो लाख रुपये का चालान किया गया है।
Vidyut Jammwal ने एक मजदूर से मिलने के लिए लगाई अपनी जान की ...
Viral Video: सरकारी स्कूल के बच्चे ने दिखाया जबरदस्त जादू, तो देखने वालों ...
Udaipur Murder Case: Alsufa और IS से जुड़ा है रियाज, गौस Pakistan में ...
Viral Video: देसी फैशन के नाम पर बनाया छपरे को स्कर्ट, देखने वालों ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more