IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 24 जनवरी को होना है| अब टीम की कोशिश तीसरे मैच में भी न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज को क्लीन स्वीप करने की होगी। रोहित शर्मा की टीम इंडिया पहले 2 मैच जीतकर सीरीज पर तो कब्जा जमा चुकी है| माना जा रहा है कि इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा कुछ खिलाड़ियों को आराम भी दे सकते हैं।
इस बीच भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी उज्जैन पहुंचे और महाकाल मंदिर में सुबह होने वाली भस्मारती में शामिल हुए| इसमें सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के अलावा सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य भी थे| उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया के अलावा मंदिर प्रबंध समिति की ओर से भी उनका स्वागत किया गया| खिलाड़ियों की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस दौरान सूर्यकुमार, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप शिव भक्ति में डूबे नजर आए उन्होंने पारंपरिक पोशाक पहनी और आम लोगों के बीच बैठकर भस्मारती देखी| टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने महाकाल मंदिर में भस्मारती में शामिल होने के साथ ही गर्भगृह में पंचामृत पूजा के साथ अभिषेक किया|